इस वीडियो में पंडित श्री काशीनाथ जी ने बताया है कि मनुष्यों को हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिए, छोटी छोटी बातों में दुखी रहना और कभी-कभी तो कुछ लोग आत्महत्या जैसा घातक महापाप भी कर लेते हैं, ऐसी घटनाएं भगवान को भी व्यथित कर देती हैं, क्योंकि प्रत्येक मनुष्य के अन्दर तो वो परमात्मा ही आत्म रूप से निवास कर रहा है,तथा पारिवारिक विघटन का मुख्य कारण पति-पत्नी का आपस में विश्वास न होना एवं चारित्र्य उच्छृंखलता होगी जो कलयुग के अंत का मुख्य कारण में से एक होगा तथा मित्र के साथ विश्वासघात ये भी कलयुग के अंत के कारणों में एक है जो की आज हम सभी लोग देख रहें हैं, तथा कलयुग के अंत का मुख्य कारण अंतरजातीय विवाह भी होगा क्योंकि हमारी सनातन परम्परा में विवाह जैसे सात्विक रिश्तों के लिए कुछ नियम हैं जिसका आज पालन नहीं हो रहा है और आज का मनुष्य समाज अपनी चारित्र्यक उच्छृंखलता के कारण कुछ भी कर रहा है जो इस कलयुग के विनाश का मुख्य कारण बनेगा।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047