इस वीडियो में पंडित श्री काशीनाथ जी ने बताया है कि महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में वर्णन किया है, कि कलयुग का अंत होगा और कोलकत्ता के सियालदाह में यज्ञ होगा तब युद्ध होगा और युद्ध होने के बाद सियालदाह का ब्रास का रेल इंजन श्री महाप्रभु के पास आएगा और प्रभु जी उस इंजन से श्री क्षेत्र पहुंचेंगे तब श्री हनुमान जी और श्री गरुड़ जी श्री महाप्रभु से युद्ध करने की आज्ञा माँगेंगे तब श्री महाप्रभु कहेंगे देखो अब हम स्वयं कल्कि स्वरुप में यहाँ पर अवतार ले चुके है, श्री क्षेत्र मृत्य बैकुण्ठ है और हम यहाँ पर युद्ध नहीं चाहते है, ये युद्ध दूसरी जगह पर होगा।हे हनुमान हे गरुड़ आप जाओ और मेरे भक्तों की रक्षा करो। महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में वर्णन किया है कि ये सात दिन का युद्ध खंडगिरी में होगा जो ओडिशा राज्य में भुवनेश्वर के पास है एवं खंडगिरी में बहुत सी गुप्त गुफाएं है जहाँ पर साठ हज़ार साधु संत और सप्तऋषि गुप्त रूप से तपस्या कर रहे हैं। इस सात दिन के युद्ध में पूरे विश्व में लाखों लोग मारे जायेंगे और पूरे विश्व में अंधेरा रहेगा। विदेशी सेना भगवान् जगन्नाथ के मंदिर पर मिसाइल अटैक करेंगे ,और श्री क्षेत्र के कल्पवृक्षा में आग लगा देंगे परन्तु कल्पवृक्ष तो भगवन का अंश है,वह रात्रि में पुनः पल्लवित हो जायेगा।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047