पंडित श्री काशीनाथ जी ने इस वीडियो में श्री कल्कि भगवान का वर्णन किया है,आज पूरे भारत में कई लोग अपने आप को कल्कि भगवान कहते है,भक्त तो बहुत ही सीधे एवं सरल स्वभाव के होते है वो उन्ही को ही भगवान समझ लेते है,परन्तु अब ऐसे लोग भक्तों को नहीं ठग पाएंगे क्योंकि स्वयं भगवान् श्री कल्कि इस धरा पर अवतरित हो चुके है, महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में वर्णन किया है,कि मुख्य रूप से ऐसे लगभग 12 लोग होंगे जो खुद को ही कल्कि भगवान कहेंगे और निज पन्थ एवं निज संप्रदाय का प्रचार करेंगे,ऐसे पाखंडी द्वापर युग में भी हुए थे और उनका जो हश्र हुआ, ऐसे पाखंडियों का भी वही हश्र होगा,यह मालिका ब्रह्म वाणी है, निराकार की वाणी है, और हम उसी को सभी भक्तों के बीच में रख रहे है ताकि भक्त लोग ऐसे पाखंडियों से सावधान हो जाएँ और सत्य के मार्ग को जान सके,पाखंडी लोग केवल साधारण लोगों को ही ठग पाएंगे भक्त लोग भविष्य मलिका को सुनकर श्री कल्कि भगवान से आकर मिलेंगे.भगवान ने किसी भी युग में यह नही कहा की में भगवान हूँ, वो सिर्फ अपने भक्तों के साथ मिलकर धर्म संथापना का कार्य करके अपने स्वलोक को प्रस्थान कर जाते हैं,वह कभी अपना प्रचार स्वयं नहीं करते हैं,भविष्य मालिका में स्पष्ट रूप से वर्णित है की कल्कि भगवान् कहाँ पर ,किस राज्य में,किस परिवार में जन्म लेंगे, हैं सभी भक्तों से यही अनुरोध करते हैं की आप सिर्फ भविष्य मालिका का अनुसरण करिये और धर्म के मार्ग पर चलिए।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047/8955703028