इस वीडियो में पंडित श्री काशीनाथ जी ने भविष्य मालिका में वर्णित सुधर्मा महा महासंघ का वर्णन किया है,सुधर्मा महा महासंघ का गठन ओडिशा में होगा और इसे स्वयं भगवान कल्कि बनाएँगे,तथा इसका गठन हो गया है,सुधर्मा महा महासंघ सम्पूर्ण विश्व में धर्म संस्थापना के लिए कार्य करेगा,परन्तु यह संगठन एक सादगी एवं सदाचार को धारण करने वाला संगठन होगा यह भक्तों के पैसों पर मौज करने वाला संगठन नहीं होगा, जैसा की आजकल की संगठन धर्म के नाम पर सीधे-सादे भक्तों को लूटते हैं और उनके पैसों पर वैभव और विलासिता का जीवन जीते हैं, भगवान कल्कि सुधर्मा महा महासंघ के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व पर शासन करेंगे और पूरे विश्व में एक ही शासन होगा तथा एक ही धर्म होगा सनातन धर्म,सुधर्मा महा महासंघ के माध्यम से भक्तों का एकत्रीकरण होगा,इस संगठन में केवल भक्त ही जुड़ पाएंगे और जो भक्त नही है ऐसे लोग इसमें कभी भी नहीं जुड़ेंगे, भविष्य मालिका की वाणी सिर्फ भक्तों के लिए है यह अधर्म का पालन करने वालों के लिए नहीं है,मलिका की शरण ग्रहण करने वाले भक्तों को भगवान की शरण प्राप्त होगी और ऐसे भक्तों को ही सुधर्मा महा महासंघ की पहचान हो पायेगी और वे भाग्यशाली भक्त कल्कि भगवान की लीला को प्रत्यक्ष रूप से देख पाएंगे।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क- 8092677485/9438723047/8955703028