पंडित श्री काशीनाथ जी ने इस वीडियो में भविष्य मालिका में भगवान् श्री कृष्ण और भक्त शिरोमणि श्री गरूण जी के संवाद का वर्णन किया है, जब गरुण जी ने भगवन श्री कृष्ण जी से उनके कल्कि अवतार के बारे में पूछा तो भगवान ने उनका उत्तर देते हुए कहा की हे गरुण जब मैं कलयुग में मानव शरीर धारण करूँगा उससे पहले श्री क्षेत्र से बहुत संकेत भक्तों को मिलेंगे, एवं जब मैं श्री क्षेत्र को छोड़ दूंगा तब बलराम जी और शक्ति स्वरूपणी माता विमला देवी और महादेव लोकनाथ श्री क्षेत्र पर रहेंगे,तथा जब जगन्नाथ मंदिर से पत्थर गिरेगा एवं श्री क्षेत्र के अरुण स्तम्भ पर जब गिद्ध पक्षी बैठेगा तब यह समझ लेना कि कलयुग खत्म हो गया है और मैने श्री क्षेत्र को छोड़ दिया है, और यह सब संकेत 1992 से ही मिल चुके है, भविष्य मालिका में जो लिखा है वो पूर्ण रूप से परमाणित है क्यूंकि यह सभी संकेत श्री क्षेत्र से मिल चुके है, महापुरुष अच्युतानंद जी कहते है हे मानव यह मालिका ब्रह्म वाणी है, निराकार की वाणी है यह कभी असत्य नही होगी,अतः अब हमें सावधान हो जाना चाहिए और भविष्य मालिका में बताये हुए मार्ग का अनुसरण कर धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047/8955703028