महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में वर्णन किया है,कि मालिका की पावन वाणी सभी लोगों के लिए नहीं है यह सिर्फ भक्तों की लिए है और भक्त ही मालिका की वाणी को समझ पाएंगे तथा भगवान की मानव लीला का साक्षी बनेंगे, क्योंकि भगवान को पाना उनको अपने चर्म चक्षु से देखना उनके मानव रूप का दर्शन पाना ये सब किसी पूजा या तपस्या से संभव नही है ये तो सिर्फ भगवान अपने भक्तों के प्रेमवश उनके सामने अपनी मानव लीला का प्रकाश कर देते है, बड़े-बड़े साधु, मठाधीश भी भगवान को नहीं जान पाएंगे केवल जो पूर्व जन्म से ही भगवान का भक्त है वही लोग भगवान् की लीला का प्रकाश जान पाएंगे, जो सतयुग में तपी, त्रेतायुग में कपी एवं द्वापर में यदुवंशी रहे है वही लोग कलयुग में भगवान् को पहचान पाएंगे,आप लोग जो मालिका को सुन रहे है आप लोग भाग्यवान है एवं भगवान के भक्त है तभी आप मालिका की वाणी को सुन पा रहे है,मलिका कोई प्रचार की वस्तु नहीं है मै इसका प्रचार नहीं कर रहा हूँ और में कोई कथा वाचक की तरह पैसा, दान, दक्षिणा नहीं लेता हूँ ये तो कल्कि भगवान् की मुझ पर कृपा है जो यह पावन कार्य वो मुझसे करवा रहे है, मेरे जीवन का सिर्फ यही उद्देश्य है की ये शरीर प्रभु जी कार्य में लगकर अपने परम कर्तव्य को पूर्ण कर परम धाम को चले जाना है।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/8955703028/9438723047