पंडित श्री काशीनाथ जी ने इस वीडियो में भविष्य मालिका में भगवान श्री कृष्ण और भक्त शिरोमणि श्री गरूण जी के संवाद का वर्णन किया है, श्री गरूण जी भगवान से कहते है की प्रभु जैसा आपने बताया की आप श्री क्षेत्र को छोड़ देंगे, तब जगन्नाथ मंदिर से पत्थर गिरेगा एवं श्री क्षेत्र के अरुण स्तम्भ पर जब गिद्ध पक्षी बैठेगा प्रभु इसके आलावा और क्या संकेत देखने को मिलेगा, तब प्रभु गरुण जी से कहते है गरुण और भी संकेत देखने को मिलेगा जब श्री मंदिर का नीलचक्र बक्र हो जायेगा और आदि कल्प बट का साखा टूट जाएगा तब यह समझ लेना की कलयुग का अंत हो गया है और जब जगन्नाथ धाम के मुख्य मंदिर से ध्वजा उड जाएगा तब यह समझ लेना कि मेरा कल्कि स्वरुप का अवतरण धरती पर हो चुका है, और यह घटना कई बार हो चुकी है जो भविष्य मालिका को परमाणित करती है,उसके बाद श्री गरूण जी भगवान से कहते है की प्रभु आपके धरा अवतरण के बाद मैं आपसे कैसे मिल पाऊँगा, तब भगवान् कहते है, हे गरुण तुम्हारा हमारा मिलन गिरिजा क्षेत्र पर होगा और तुम भक्तों को एकत्रिकरण करोगे और उनकी सुरक्ष भी करोगे.और गरुण जी की पीठ पर बैठकर भगवान कल्कि इंग्लैंड और यूरोपीय देशों में भी जाएंगे।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047/8955703028