इस वीडियो में पंडित श्री काशीनाथ जी ने कलयुग के अंत के संकेत के बारे में विस्तृत चर्चा की है, महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में वर्णन किया है,कि जब कलयुग का अंत होगा तब श्री जगन्नाथ धाम से संकेत मिलेगा, जब गिद्ध पक्षी मंदिर पर बैठेगा तब यह समझ लेना की कलयुग का अंत हो चुका है और भगवान् जगन्नाथ मानव शरीर में जन्म ले चुके हैं,और ऐसा कई बार हो चूका है जब गिद्ध पक्षी मंदिर के ऊपर जाकर बैठे है,महापुरुष अच्युतानंद जी ने आगे वर्णन किया है कि तब तुम यह समझ लेना कि अब महाप्रभु धर्म संस्थापना का कार्य शुरू कर चुके है,मानव जन्म का लक्ष्य ईश्वर प्राप्ति है इसलिये हमे धर्म की राह पर चलना चाहिए , धर्म के मार्ग पर चलने से ही हम प्रभु को जान पाएंगे। महापुरुष अच्युतानंद जी कहते है,कि जब कलयुग का अंत होगा तब जगन्नाथ मंदिर के मुख्य सेवक को मेरा प्रतिबिम्ब अंजलि के जाल में नहीं दिखाई देगा ,और यह घटना भी घट चुकी है। इन सब संकेतों के बाद कलयुग की समाप्ति हो चुकी होगी और धर्म संस्थापना के लिए समुंद्र अपनी सीमा लांघेंगा और पूरे विश्व में जल प्रलय से भरी तबाही होगी,महापुरुष अच्युतानंद जी कहते है हे मानव यह मालिका ब्रह्म वाणी है, निराकार की वाणी है यह कभी असत्य नही होगी।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क- 8092677485/9438723047/8955703028