इस वीडियो में पंडित श्री काशीनाथ जी ने भगवान कल्कि और गुरु परशुराम के मिलन का वर्णन किया है, जैसा की पिछले वीडियो में वर्णन किया था की भगवान कल्कि अष्ट कला के साथ जन्म लेंगे एवं व्रत उपनयन में भगवान कल्कि 16 कला के हो जायेंगे तथा अपने गुरु भगवान परशुराम जी से मिलने के बाद प्रभु 64 कला को प्राप्त हो जायेंगे,भगवान कल्कि मानव शरीर की सभी मर्यादा का पालन करते हुए ही सम्पूर्ण विश्व को शिक्षा देंगे, भगवान कल्कि के गुरु भगवान परशुराम जी होंगे, भगवान कल्कि और गुरु परशुराम जी का मिलन महेंद्राचल पर्वत पर होगा, परशुराम जी भगवान कल्कि को समस्त शस्त्र विद्या एवं 64 कला तथा नारायणी शक्ति प्रदान करेंगे, फिर भगवान् कल्कि, गुरु परशुराम जी से गुरु दक्षिणा लेने के लिए कहेंगे,परन्तु गुरु परशुराम जी दक्षिणा के लिए मना कर देंगे और कहेंगे कि प्रभु आप जब धर्म संस्थापना करेंगे तो वही मेरे लिए गुरु दक्षिणा होगी, क्योंकि फिर मैं शांति से अपना ध्यान भजन कर पाऊंगा।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क- 8092677485/9438723047/8955703028