पंडित श्री काशीनाथ जी ने इस वीडियो में बताया है कि लगभग 500 वर्ष पूर्व जो भविष्य वाणियां मालिका में की गयी थी, भविष्य मालिका के अनुसार जब कलयुग का अंत होगा तब धर्म संस्थापना का कार्य शुरू होगा, सन १९९० के बाद से ही जगन्नाथ मंदिर से कलयुग अंत के संकेत जो भविष्य मलिका में वर्णित हैं वो मिलने लगे हैं जैसे मंदिर के शिखर से बार-बार पत्थर का गिरना,मंदिर की ध्वजा पताका का फटना,मंदिर में खून का गिरना इत्यादि,ये सब घटनाएं जो पहले से ही भविष्य मालिका में वर्णित थी घटित हो चुकी हैं,महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में वर्णन किया है,कि कलयुग के 5000 वर्ष पूरे होने पर एवं जब भगवान जगन्नाथ के मंदिर से जब ये संकेत मिलने लगे तब भगवन जगन्नाथ मानव शरीर धारण करेंगे,और मानव रूप धारण करके फिर कल्कि रूप धारण करेंगे और अपने भक्तों को अपने आने का अनुभव प्रदान करेंगे एवं पूरे विश्व में धर्म संस्थापना का कार्य करेंगे,अतः अब हमें सावधान हो जाना चाहिए और भविष्य मालिका में बताये हुए मार्ग का अनुसरण कर धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/8955703028/9438723047