पंडित श्री काशीनाथ जी ने इस वीडियो में भविष्य मालिका में वर्णित महात्मा गांधी जी के जीवन का वर्णन किया है, मालिका के अनुसार सत्य को धारण करके एक व्यक्ति भारत में जन्म लेगा, जिसका का जन्म गुजरात में होगा,जो सत्य और धर्म के मार्ग पर चलकर भारत की स्वाधीनता के लिए काम करेगा और जब उस व्यक्ति का शरीर समाप्त होगा तब भारत में कलयुग का प्रभाव और बढ़ जायेगा, तथा मालिका में आगे वर्णित है, उस व्यक्ति का नाम मोहन होगा और वो राम नाम तथा सत्य एवं अहिंसा के बल पर संग्राम करेंगे,यह मलिका ग्रन्थ लगभग 500 वर्ष पूर्व लिखा गया है, जिसे महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में अपनी दिव्य दृष्टि से देखकर वर्णित किया था। मालिका में आगे वर्णित है,कि महात्मा गांधी जी स्वयं राज्य नहीं करेंगे, तथा नाथूराम गोडसे नाम का व्यक्ति उनको गोली मारकर उनकी हत्या कर देगा, और कुछ लोग महात्मा गांधी जी के सत्य,अहिंसा, धर्म और बलिदान को न समझकर उनकी आलोचना भी करेंगे, परन्तु महात्मा गांधी जी के बाद भारत में अधर्म बढ़ जायेगा तथा असुर लोग राज्य करेंगे, लेकिन सतयुग आने से पहले एक योगी भारत पर राज्य करेगा जो सभी देवालयों का विनिर्माण कराएगा तथा हमारे देश की पवित्र नदियों को उनके पुराने स्वरूप में लाने का प्रयास करेगा।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047