पंडित श्री काशीनाथ जी ने इस वीडियो में बताया है कि भविष्य मालिका के अनुसार सम्पूर्ण विश्व में 16 मण्डलों की स्थापना होगी, जिनमें 15 मण्डल भारत में होंगे और एक मण्डल अफ्रीका में होगा, छत्तीसगढ,झारखंड एवं बिहार को मिलाकर ग्यारहवां मण्डल बनेगा,बारहवां गंजामन मण्डल होगा तथा तेरहवां एवं चौदहवाँ मंडल श्री क्षेत्र एवं भुवनेश्वर होगा और पन्द्रहवें मण्डल में श्री बद्रीधाम,उत्तराखंड एवं हिमालय क्षेत्र के भक्त रहेंगे, जिसका नाम पंचकोशी मण्डल होगा,भगवान के ये सभी मंडल के भक्त गुप्त रूप से रहेंगे इनको कोई भी नहीं पहचान पायेगा, ये सभी भक्त साधारण मनुष्य की तरह जीवन व्यतीत करेंगे तथा सभी भक्तों में से केवल करीब आठ हजार भक्त प्रभु की लीला में सहयोगी होंगे और इन आठ हजार में तीन हजार भक्त श्री कल्कि महाप्रभु के साथ संग लाभ कर पाएंगे, महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में वर्णन किया है,कि करोड़ों में से कोई एक भगवान कल्कि का भक्त होगा,इन सभी भक्तों को लेकर प्रभु नारायणी सेना बनाएंगे, और महाभारत युद्ध के सभी योद्धा भगवान् कल्कि की सेना में रहेंगे और धर्म संथापना में भाग लेंगे, सोलह मंडल के सभी भक्त पूर्व जन्म में कपि,गोप एवं देवतागण हैं, जो भगवान् के साथ धर्म संस्थापना में सहयोग देने के लिए इस आये हैं,इस प्रकार भगवान् कल्कि धर्म संस्थापना करेंगे और स्वयं राजा बनेंगे और अपने भक्तों को भी राजा बनाएंगे।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047