पंडित श्री काशीनाथ जी ने इस वीडियो में बताया है कि कलयुग अपने पाप के कारण कलयुग की आयु 432000 से घटकर 5000 वर्ष ही रह जायेगा,उसके मुख्य कारण हम पिछले वीडियो में बताये है तथा उसके आगे के कारण हम इस वीडियो में चर्चा करेंगे, महापुरुष श्री अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में वर्णन किया है कि नीच पाप से 5000 वर्ष कम हो जाएगी, माता गंगा में उलग्न स्नान करने से कलयुग की आयु 10000 वर्ष कम हो जाएगी, मित्र द्रोह से 6000 वर्ष कम हो जाएगी एवं ब्राह्मण स्त्री हरण पाप के कारण कलयुग की आयु 30000 वर्ष कम हो जाएगी तथा विश्वासघात करने से कलयुग की आयु 40000 वर्ष कम हो जाएगी तथा नारी हत्या से कलयुग की आयु 32000 वर्ष कम हो जाएगी एवं गौचारण भूमि हरण पाप से कलयुग की आयु 40000 साल कम हो जाएगी, गौ माता के घास खाने की जमीन पर लोग कब्ज़ा कर लेते है जो आज सर्वविदित है, भविष्य मलिका में जो भी लिखा है वो सब सच हो चुका है और वो हम सब लोग देख रहे हैं, संसार का सबसे पवित्र रिश्ता माँ-पुत्र का होता है और यही रिश्ता इस कलयुग में अपवित्र हो जायेगा, जिसके परिणाम स्वरुप कलयुग की आयु 1 लाख साल कम हो जाएगी, अतः हमें मालिका की वाणी को सुनकर सचेत हो जाना चाहिए।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047