इस वीडियो में पंडित श्री काशीनाथ जी ने बताया है कि भविष्य मालिका को ओड़िया भाषा में क्यों लिखा गया है इसके बारे में वर्णन करते हुए कहते है, क्योंकि भगवान जगन्नाथ ओडिशा में है इसलिए भगवान् के पञ्च सखा ने ओडिशा के पावन धरती पर जन्म लिया एवं भविष्य मालिका को वहां की मातृ भाषा ओड़िया में लिखा गया। भविष्य मालिका के अनुसार कलयुग का अंत हो चुका है अब धर्म संस्थापना का समय है, कलयुग का समय से पहले ख़त्म हो जाना ये उसके पापों के कारण हुआ है, जैसे मित्र द्रोह,विश्वासघात,झूठ बोलना,चरित्र हीनता आदि। युवाओं को चेतावनी है की वो अपने मित्रों से सजग रहें क्योंकि आज के समाज में अच्छे मित्रों की संख्या कम है और विश्वासघाती मित्रों की संख्या ज्यादा है और आज ये सब हम सभी देख रहे है।महापुरुष अच्युतानंद जी की वाणी भविष्य मालिका भगवान की वाणी है ये कभी मिथ्या नहीं होगा।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047