पंडित श्री काशीनाथ जी ने इस वीडियो में बताया है कि महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में वर्णन किया है, जो लोग भविष्य मालिका को सुनकर प्रभु के प्रेम से ओतप्रोत हो जायेंगे तथा प्रभु से मिलने को बेताब रहेंगे, ऐसे भक्तों के लिए ही मालिका लिखी गयी है और सिर्फ भक्त लोग ही सतयुग में प्रवेश कर पाएंगे, मालिका साधारण वाणी नही है यह ब्रह्म वाणी है,जब संसार में अधर्म हर जगह बढ़ जाता है तब भगवान् धर्म संस्थापना के लिए भगवान का अवतरण होता है यही बात श्रीमद्भागवत एवं देवी भागवत में वर्णित है, भविष्य मालिका के अनुसार श्री कल्कि भगवान का जन्म संभल नगर में ब्राह्मण परिवार में होगा, श्रीमद्भागवत में भी यह तथ्य वर्णित है, तथा सभी शास्त्रों में भी यही वर्णित है की कल्कि भगवान का जन्म ब्राह्मण परिवार में होगा, ऐसे लोग जो अपने को कल्कि भगवान बोलते हैं तो हमें देखना चाहिए कि क्या उनका जन्म ब्राह्मण परिवार में तथा संभल ग्राम में हुआ है, यदि नहीं तो फिर वो कल्कि भगवान नही हो सकते, ऐसी परिस्थितियों में भविष्य मालिका ही एक आधार है जो हमे सत्य का मार्ग दिखाती है अतः हमें सावधान हो जाना चाहिए और भविष्य मालिका में बताये हुए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/9438723047/8955703028