पंडित श्री काशीनाथ जी ने इस वीडियो में बताया है कि यह जो समय है ये भक्तों के बहुत ही महत्वपूर्ण समय है क्योंकि जैसा की भविष्य मालिका में कलयुग अन्त के संकेत वर्णित है वो सभी संकेत श्री जगन्नाथ क्षेत्र से मिल चुके है, महापुरुष अच्युतानंद जी ने भविष्य मालिका में भगवान् श्री कृष्ण और भक्त शिरोमणि श्री गरूण जी का संवाद का वर्णन करते हुए लिखा है जब श्री गरूण जी भगवान् से पूछते है की प्रभु जब आप कलयुग में मनुष्य रूप में अवतरित होंगे, तब आपके भक्त आपको कैसे पहचानेंगे,क्योंकि आपको देवता,तपस्वी,ऋषि,मुनि भी नहीं पहचान पाते है तो फिर काम,क्रोध,लोभ,मोह,अहंकार में जकड़ा हुआ कलयुग का मनुष्य आपको कैसे जान पायेगा,महापुरुष अच्युतानंद जी आगे वर्णन करते है की कलयुग के लोगों का पथप्रदर्शक ग्रन्थ भविष्य मालिका होगा जिसे सुनकर भक्त लोग भगवान् से मिलने के लिए आतुर हो जायेंगे, सभी लोग ध्यान पूर्वक सुन ले यह मालिका ब्रह्म वाणी है, निराकार की वाणी है यह कभी असत्य नही होगी,और जो लोग इसका मजाक बनाएंगे या इसे असत्य बोलेंगे उन सभी लोगों को काल के गर्क में जाना पड़ेगा, अतः अब हमें सावधान हो जाना चाहिए और भविष्य मालिका में बताये हुए मार्ग का अनुसरण कर धर्म के मार्ग पर चलना चाहिए।
#पंडित श्री काशीनाथ मिश्र भागवत, रामचरित मानस और पंचसखा मलिका के सर्वश्रेष्ठ विश्लेषक हैं। कल्कि अवतार कलियुग की सच्चाई और भगवान विष्णु के अवतार को कवर करने वाले दुनिया के अग्रणी चैनलों में से एक है। कृपया हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और हमारे नए अपडेट के बारे में सूचनाएं प्राप्त करने के लिए घंटी आइकन दबाएं।
मोबाइल संपर्क-8092677485/8955703028/9438723047